Friday 15 December 2017

कांग्रेस को मिला मोदी को मुँहतोड़ जवाब देने वाला नेता अब BJP की खैर नहीं


नई दिल्ली : राहुल गाँधी ने आज तत्काल कांग्रेस की बागडोर अपने हाथ में ले ली। 
अब कांग्रेस के आधिकारिक फैसले अब राहुल गाँधी ही लेंगे इसी के साथ सोनिया गाँधी 
ने अपनी जिमेदारियो का सारा कार्यभार अपने बेटे के कंधो पर रख कर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। 
समारोह में सोनिया गाँधी के साथ -साथ पूर्व प्रधानमँत्री मनमोहन सिंह ,पार्टी की महाशचिव मोतीलाल वोहरा। 
अन्य सभी वरिष्ठ सदस्य गण उपस्थित रहे। 
माना जा रहा हे की राहुल गाँधी सभी वरिष्ठ सदस्य को हटा कर नए युवाओ को चुन सकते है। 
सोनिया गाँधी पिछले 19 वर्षो से पार्टी के अध्यक्ष पद पर रही किन्तु कुछ दिनों से उनकी हालत सही नहीं है। 
इसी कारणवश वह गुजरात के विधानसभा चुनाव प्रचार से पूरी तरह दूर रही। 
राहुल गाँधी बीजेपी को पराजित करने के लिए अपने नियमो में कुछ परिवर्तन करके नए तरीके से प्रस्तुत करना 
चाहेंगे। 
राहुल गाँधी का सत्ता पर बैठना ऐसा लग रहा है जैसे वो अब "विस  का पान कर  रहे हे " अब देखते राहुल गाँधी अपनी जिमेदारियो को किस प्रकार निर्वाह करते हे। 
और जानकारी के लिए क्लिक करे लेटेस्ट न्यूज़ https://sisamas.blogspot.in
कांग्रेस को मिला मोदी को मुँहतोड़ जवाब देने वाला नेता अब BJP की खैर नहीं 

No comments:

Post a Comment

इंडिया की टॉप 20 सबसे सुन्दर महिलायें जो अपनी सुन्दरता से किसी को भी मोहित कर सकती है

20 सानिया मिर्जा  १९ कोएना मित्रा  18 मलाइका अरोड़ा  17 अमीषा पटेल  16 सोनाली बेंद्रे  15 दिया मिर्जा  14 सुसमिता सेन  13 लिसा ...